Apr ०४, २०२२ १७:३३ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प ने बाइडन को दी गाली, पेन्स भी नहीं रहे पीछे उन्होंने अमेरिका राष्ट्रपति को बताया....

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति माइक पेन्स ने जो बाइडन को अमेरिका के आधुनिक इतिहास का सबसे ख़राब और नाकारा राष्ट्रपति बताया है।

समाचार एजेंसी ईसना की रिपोर्ट के मुताबिक़, डोनल्ड ट्रम्प के शासनकाल में अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद पर रहे माइक पेन्स ने फॉक्स न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मैं सोचता हूं कि जो बाइडन अमेरिका के आधुनिक इतिहास में जितने भी राष्ट्रपति गुज़रे हैं अब तक के सबसे ख़राब और नाकारा राष्ट्रपति हैं। उन्होंने कहा कि बाइडन जबसे व्हाइट हाउस गए हैं तब से उन्होंने जो भी फ़ैसले लिए हैं सबके सब अमेरिका को तबाही और बर्बादी की ओर ले जा रहे हैं। पेन्स ने कहा कि "पिछले 14 महीनों में, मुद्रास्फीति 40 वर्षों में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।" उन्होंने कहा कि हम इतिहास में अपनी सीमाओं पर सबसे ख़राब संकट का भी सामना कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प

अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति ने कहा कि पेट्रोल की क़ीमत 70 तक बढ़ चुकी हैं, वहीं अफ़ग़ानिस्तान से शर्मनाक तरीक़े से हम निकल चुके हैं, इसके अलावा कोरोना काल में कुप्रबंधन, बाइडन प्रशासन के वह काम हैं कि जिसने अमेरिका को दुनिया के सामने शर्मसार किया है। पेन्स ने इसी तरह अमेरिकी सीमाओं पर शरणार्थी संकट का भी उल्लेख किया और यह अनुमान लगाया कि प्रतिदिन अमेरिका की सीमा पार करने वाले अवैध अप्रवासियों की संख्या 7,000 से बढ़कर 18,000 हो सकती है। इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने भी हाल ही में जॉर्जिया में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि "यदि आप पांच सबसे ख़राब अमेरिकी राष्ट्रपतियों के कामों को एक साथ रखकर देखेंगे तो आपको यह साफ़ दिखाई देगा कि उन पांचों ने अपने पूरे कार्यकाल में उतना अमेरिका को नुक़सान नहीं पहुंचाया होगा कि जितना बाइडन ने 15 महीनों में पहुंचाया है।" अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने बाइडन को अपशब्द कहते हुए कहा कि व्हाइट हाउस में रहने वाला व्यक्ति अमेरिकी सपनों को चकनाचूर कर रहा है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स