Sep १४, २०२२ २०:५४ Asia/Kolkata
  • बहुत मुश्किल है आर्मीनिया और आज़रबाइजान के बीच शांति स्थापित करानाः रूस

रूस का कहना है कि शांति की स्थापना के लिए आज़रबाइजान और आर्मीनिया को कठिन रास्ता तै करना पड़ेगा।

आर्मीनिया और आज़रबाइजान के बीच फिर से संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद रूस ने कहा है कि शांति हासिल करने के लिए दोनो पक्षों को लंबा कठिन रास्ता तै करना पड़ेगा।

रूसी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी डेनिस गुंजार ने बुधवार को कहा है कि त्रिपक्षीय समझौते को लागू करने के लिए रूस यथासंभव प्रयास करने के लिए तैयार है।  उन्होंने कहा कि बाकू और ईरवान के बीच समझौते को लागू कराने के लिए माॅस्को, हर प्रकार की सहायता करने के लिए तत्पर है।

याद रहे कि क़राबाग़ के मुद्दे को लेकर आर्मीनिया और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच सोमवार की रात संयुक्त सीमा पर झड़पें आरंभ हो गईं।  इन झड़पों में दोनो ओर से 100 लोगों के मारे जाने की सूचना है।

इसी बीच यह ख़बर मिली है कि बुधवार को आज़रबाइजान गणराज्य के सैनिकों ने अर्मनिस्तान से मिलने वाली सीमा पर युद्धक ड्रोन का प्रयोग करते हुए कई लक्ष्यों को निशाना बनाया।

याद रहे कि अक्तूबर 2020 में भी आज़रबाइजान गणराज्य और आर्मीनिया के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं।  इन झड़पों ने युद्ध का रूप धारण कर लिया था।  44 दिनों तक चलने वाली यह झड़पें, रूस की मध्यस्था से रुक पाई थीं जिसमें दोनो पक्षों के बीच संघर्ष विराम कराया गया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स