Nov ०६, २०१६ १०:१८ Asia/Kolkata
  • जर्मन एयर फ़ोर्स के सैनिकों की यह फ़ाइल फ़ोटो
    जर्मन एयर फ़ोर्स के सैनिकों की यह फ़ाइल फ़ोटो

जर्मन सेना ने अपने सैनिकों के बीच 20 तकफ़ीरी मिलिटेंट्स का पता लगाया है। ये तकफ़ीरी तत्व हथियार और ट्रैनिंग हासिल करने के लिए सेना में भर्ती हुए, ताकि हथियार और ट्रैनिंग को आतंकवादी हमलों में इस्तेमाल करें।

शनिवार को जर्मनी की सेना की काउंटरइंटेलिजेन्स सेवा एमएडी के अनुसार, 60 और सैनिकों पर गहरी नज़र रखी जा रही है कि कहीं उनका तकफ़ीरियों से संबंध तो नहीं है।

एमएडी ने इस बात का उल्लेख किया कि सेना में घुसपैठियों ने अत्यधिक आधुनिक हथियारों और विशेष ट्रेनिंग में ख़ास तौर पर रुचि ज़ाहिर की, ये वे चीज़ हैं जिनसे उन्हें जर्मनी के भीतर और बाहर हमले के दौरान मदद मिलती।

एमएडी ने इस बात का भी उल्लेख किया कि सेना के देशभर में भर्ती केन्द्रों ने इस बात की रिपोर्ट दी, “जर्मन सेना में शामिल होने के लिए आवेदन भरने वालों की अलग अलग पूछताछ से यह बात सामने आयी कि ये लोग कुछ महीने की ट्रेनिंग और ख़ास तौर पर भारी हथियारों की ट्रेनिंग में रूचि रखते हैं।”

ज्ञात रहे अप्रैल में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद हैंस पीटर बर्टेल्स ने जो सैन्य मामलों के ज़िम्मेदार भी हैं, कहा था कि सेना में तकफ़ीरवाद की समस्या न होने के बावजूद भी यह वास्तविक ख़तरा है, जिसकी ओर से हमे सावधान रहने की ज़रूरत है।

इस तस्वीर में जर्मन सेना के नए रंगरूट बर्लिन में ऑनर गार्ड के तौर पर खड़े हैं

अगस्त के आख़िर में जर्मनी ने एलान किया था कि सेना में आवेदन करने वालों की पृष्ठिभूमि की सघन जांच होगी, लेकिन अभी सिर्फ़ उन लोगों की जांच हो रही है जो अधीनस्थ सैन्य कर्मी के रूप में सेना में काम करते हैं।

 

 

टैग्स