Jun १७, २०१८ १५:०५ Asia/Kolkata
  • अमरीका, 2 हज़ार बच्चे अपने माता पिता से बिछड़े

अमरीकी संस्था होमलैंड सुरक्षा के अनुसार पिछले छह सप्ताह में अमरीकी सीमा पर ग़ैर क़ानूनी पलायनकर्ताओं के विरुद्ध क्रैक डाऊन के परिणाम में लगभग 2 हज़ार बच्चे अपने माता पिता से बिछड़ चुके हैं।

विदेशी मीडिया के अनुसार 19 अप्रैल से 31 मई के बीच के अंतराल में 1 हज़ार 995 बच्चे 1 हज़ार 940 परिवार से बिछड़े। एटार्नी जनरल जेफ़ सेशन्ज़ की ओर से घोषित "ज़ीरो टालरेंस" नीति के अंतर्गत होमलैंड सुरक्षा अधिकारी समस्त ग़ैर क़ानूनी पलायनकर्ताओं के केसेज़ को क्रिमनल मुक़द्दमों के हवाले कर रहे हैं।

ज्ञात रहे कि अमरीकी क़ानून और नियमों के अनुसार ग़ैर क़ानूनी रूप से दाख़िल होने वाले माता पिता के साथ बच्चों पर कोई क्रिमलन केस नहीं लगाया जाता।

होमलैंड सुरक्षा अधिकारियों की ओर से ग़ैर क़ानूनी पलायनकर्ता माता पिता की गोद से रोते हुए बच्चों को ज़बरदस्ती लेने की वीडियो सार्वजनिक होने के बाद स्थानीय राजनेताओं, चर्च ग्रुप और बच्चों की रक्षा पर आधारित ग़ैर सरकारी संस्थाओं ने कड़ा विरोध किया है। कुछ शरणार्थियों ने बताया कि दूध पीते बच्चों को भी उनकी माओं से छीन लिया गया।

दूसरी ओर होमलैंड सुरक्षा एंड जस्टिस डिपार्टमेंट ने समस्त आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि समस्त बच्चों की बेहतरीन देखभाल की जा रही है और मीडिया पर जारी होने वाली नकारात्मक ख़बरें वास्तविकता के विरुद्ध हैं।

उधर इन्टरनेश्नल रेस्क्यू कमेटी ने कहा है कि शरणार्थियों के साथ बर्ता जाने वाला रवैया निंदनीय है और बच्चों और बेटियों को शोषण करने वाले अत्याचारी नीति निर्धारकों की वजह से अमरीका में पारिवारिक मूल्य और मानवाधिकारों के आधार कमज़ोर पड़ रहे हैं।

आंकड़ों के आधार पर मई और 6 जून के बीच की अवधि में अतिरिक्त 38 बच्चों को माता पिता से अलग कर दिया गया जबकि अप्रैल में 55 और मार्च में 64 से अधिक बच्चों को क़ब्ज़े में ले लिया गया है। (AK)

टैग्स