Aug २६, २०१९ १३:३७ Asia/Kolkata
  • स्पेन के बार्सिलोना शहर के तट पर 80 साल पुराना बम मिलने से मचा हड़कंप

स्पेन के बार्सिलोना शहर के एक तट के निकट पानी में बम मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद इस तट को लोगों से ख़ाली कराया गया।

रोयटर्ज़ के अनुसार, स्पेन की गार्ड फ़ोर्स ने कहा कि यह बम डूबने वालों को बचाने वाली पुलिस इकाई के एक अधिकारी को बार्सिलोना के सेंट सेबैस्टिया तट के पानी में अचानक मिला।

स्पेन की गार्ड फ़ोर्स के अनुसार, पुलिस ने विस्फोटक डिवाइस मिलने के स्थान से 250 मीटर के क्षेत्रफल को घेर कर लोगों की आवाजाही उस ओर रोक दी।

इस सुरक्षा संगठन के अनुसार, यह बम 80 साल पहले स्पेन के भीतर हुए गृह युद्ध के समय का है।

स्पेन की नौसेना के विशेषज्ञ सोमवार को इस बम को निष्कृय बनाने के लिए सेंट सेबैस्टिया तट पहुंचने वाले थे। (MAQ/N)

टैग्स