May ०३, २०२२ १३:०३ Asia/Kolkata
  • भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी देशवासियों को ईदुल फित्र की बधाई दी

दुनियाभर में आज ईद-उल-फितर त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। रमजान के महीने में रोजा रखने के बाद ईद-उल-फित्र भाईचारे और अमन का पैगाम लेकर आती है।

आज बड़ी संख्या में लोग दिल्ली के जामा मस्जिद पहुंचे और नमाज पढ़ी। करीब दो साल बाद यह मौका आया जब इतनी बड़ी संख्या में लोग एक साथ जामा मस्जिद पर इक्कठा हुए। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बधाई देते हुए लिखा कि सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों-बहनों को ईद मुबारक। रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे तथा सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है। आइए, इस पवित्र अवसर पर हम सब स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईदुल फित्र की लोगों को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह शुभ अवसर देश में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता रहे। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने इस अवसर पर नई दिल्ली में संसद मार्ग मस्जिद में नमाज अदा की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी दिल्ली में संसद मार्ग मस्जिद में नमाज अदा की। इस दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आखिरकार COVID से कुछ राहत मिलना खुशी की बात है। जगह की कमी के कारण लोग सड़क पर पहुंच गए, नफरत की दीवारें हमेशा के लिए टूट जाएं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

 

टैग्स