Jun २०, २०२१ ११:४६ Asia/Kolkata
  • आयतुल्लाह रईसी की विजय से इस्राईल में हड़कंप

आयतुल्लाह रईसी के ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने से इस्राईल को काफ़ी तकलीफ़ हो रही है।

ज़ायोनी शासन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आयतुल्लाह रईसी को ऐसा व्यक्ति बताया है जो इस बात के लिए कटिबद्ध है कि ईरान के सैन्य कार्यक्रम को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए। लियूर हयात के अनुसार रईसी के चयन से ईरान के गोपनीय विधवंसक कार्यक्रम स्पष्ट हो गए हैं। अवैध ज़ायोनी शासन के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता का कहना है कि इस पर विश्व समुदाय को तत्काल अपनी चिंता व्यक्त करनी चाहिए। लियूर हयात ने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तुरंत रोक दिया जाए और इसके साथ ही उसके मिसाइल कार्यक्रम को भी बंद कर देना चाहिए।

याद रहे कि ईरान बारंबार कहता आया है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है और अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी भी कई बार अपनी रिपोर्टों में इस बात की पुष्टि कर चुकी है। यह ऐसी स्थिति में है कि अवैध ज़ायोनी शासन के पास 100 से लेकर 200 तक परमाणु वाॅर हेड मौजूद हैं। इस शासन ने अभी तक एनपीटी पर हस्ताक्षर भी नहीं किये हैं और वह अपने परमाणु प्रतिष्ठानों के निरीक्षण की अनुमति भी नहीं देता है। उल्लेखनीय है कि ईरान में जहां आयतुल्लाह रईसी के राष्ट्रपति बनने पर खुशियां मनाई जा रही हैं और विश्व के नेता उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं, वहीं अवैध ज़ायोनी शासन की ओर से इस प्रकार की प्रतिक्रिया आई है जो उसकी विचारधारा को स्पष्ट करती है।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स