Oct २३, २०२१ ११:०६ Asia/Kolkata
  • सुप्रीम लीडर की अहम मुलाक़ात पर दुनिया की नज़र, मुस्लिम बुद्धिजीवियों से होगी स्ट्रटैजिक मुलाक़ात, आएगा बड़ा बयान...

तेहरान में इस्लामी एकता कांफ़्रेंस में आए हुए विदेशी मेहमानों से सुप्रीम लीडर मुलाक़ात करेंगे।

पैग़म्बरे इस्लाम (स) और हज़रत इमाम जाफ़र सादिक़ अलैहिस्सलाम के शुभ जन्म दिवस के अवसर पर तीनों पालिकाओं के प्रमुख, इस्लामी व्यवस्था के अधिकारियों का एक समूह और 35वें इस्लामी एकता कांफ़्रेंस में आने वाले विदेशी मेहमान रविवार को इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई से मुलाक़ात करेंगे।

तेहरान में इमाम ख़ुमैनी हुसैनिया में यह मुलाक़ात कोरोना प्रोटोकोल पर प्रतिबंधता के साथ अंजाम पाएगी।

ज्ञात रहे कि 35वीं इस्लामी एकता कांफ्रेंस मंगलवार को शुरू हुई। इस पांच दिवसीय कांफ़्रेंस का स्लोगन है, "इस्लामी एकता, शांति और इस्लामी जगत में मतभेद और विवादों से दूरी" है।

ईरान सहित पूरी दुनिया में 12 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल अव्वल के बीच एकता सप्ताह मनाया जाता है।

सुन्नी मुसलमानों के इतिहास के हिसाब से 12 रबीउल अव्वल को पैग़म्बरे इस्लाम का जन्म हुआ था जबकि शीया मुसलमान 17 रबीउल अव्वल को पैग़म्बरे इस्लाम का शुभ जन्म दिवस मनाते हैं।

ईरान की इस्लामी क्रांति के संस्थापक इमाम ख़ुमैनी ने पैग़म्बरे इस्लाम (स) के शुभ जन्म दिवस के अवसर को मुसलमानों के बीच एकता और भाईचारा बढ़ाने के अवसर में बदल दिया और रबीउल अव्वल महीने के तीसरे हफ़्ते को एकता सप्ताह के रूप में मनाए जाने का आहवान किया।

ईरान समेत दुनिया के कई देशों में एकता सप्ताह के अवसर पर सम्मेलनों, कांफ़्रेंसों और प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है और एकता और एकजुटता की ज़रूरत पर बल दिया जाता है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स