May १३, २०२२ ११:५० Asia/Kolkata
  • सुप्रीम लीडर ने क़तर नरेश की तारीफ़ की, अरब दुनिया को मैदान में आने की अपील की...फ़ोटोज़

सुप्रीम लीडर का कहना है कि आशा है कि अरब दुनिया अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन के अपराधों के विरुद्ध स्पष्ट रूप से राजनैतिक मैदान में उतरेगी।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने ज़ायोनी शासन के अपराधों की निंदा में क़तर नरेश के शब्दों की पुष्टि करते हुए फ़िलिस्तीनी जनता के विरुद्ध अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन के दशकों से जारी अपराधों को एक कटु सच्चाई और इस्लामी जगत के लिए धचका क़रार दिया और कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान को आशा है कि इन अपराधों के मुक़ाबले में अरब दुनिया को राजनैतिक मैदान में स्पष्ट रूप से दाख़िल होना चाहिए।

 

सुप्रीम लीडर से गुरुवार की शाम क़तर नरेश शैख़ तमीम बिन हमद आले सानी और उनके साथ आए प्रतिनिधि मंडल ने मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में सुप्रीम लीडर ने दोनों देशों के बीच राजनैतिक और आर्थिक सहयोग बढ़ाने और विदेशी हस्तक्षेप के बिना क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान पर बल दिया।  

इस्लमी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने ईरान और क़तर के संबंधों की मज़बूती को दोनों देशों के हितों में क़रार दिया और कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों की वर्तमान सतह बहुत कम है और इसमें कई गुना वृद्धि होनी चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि राजनैतिक मामलों पर भी व्यापक स्तर पर विचार विमर्श होना चाहिए औरर हमें आशा है कि यह दौरा सहयोग के विस्तार का नया साधन साबित होगा। इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने फ़िलिस्तीन के शैख़ जर्राह मोहल्ले में पिछले वर्ष की घटनाओं के बारे में क़तर नरेश की टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मामले में कुछ अरब देशों का फ़िलिस्तीनी जनता के प्रति समर्थन, कुछ यूरोपीय देशों जितना भी नहीं था, उन्होंने कोई दृष्टिकोण नहीं अपनाया और अब भी इसी प्रकार अमल कर रहे हैं।

सुप्रीम लीडर ने कहा कि क्षेत्रीय मुद्दों का हल, वारता और क्षेत्रीय देशों के हाथ में है। उनका कहना था कि सीरिया और यमन के मामलों को भी वार्ता द्वारा ही हल किया जा सकता है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स