Jun १८, २०२२ १७:३१ Asia/Kolkata
  • पैग़म्बरे इस्लाम के अपमान के बाद अब इमाम रज़ा अलै. के अपमान में फिल्म, फ्रांसीसी राजदूत को विदेशमंत्रालय में तलब करने की मांग

"फार्से मन" साइट के कुछ यूज़र्स ने एक कंपेन चलाकर फ्रांस में एक फिल्म फेस्टिवल में "होली स्पाइडर" नाम की फिल्म दिखाये जाने के बाद इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय में फ्रांसीसी राजदूत के तलब किये जाने की मांग की है।

"फार्से मन" साइट के यूज़र्स की मांग में आया है कि फ्रांस में फिल्मी फेस्टिवल का आयोजित होना और उस फेस्टिवल में इस्लाम विरोधी फिल्म "होली स्पाइडर" का दिखाया जाना, इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम और मुसलमानों का अपमान, फ्रांसीसी सरकार द्वारा इसका समर्थन किया और इस फिल्म के पुरस्कृति किये जाने के दृष्टिगत इस विषय से हम बहुत दुःखी हैं और हम इस प्रकार के व्यवहार व अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे और विदेशमंत्रालय से अपील करते हैं कि फ्रांसीसी राजदूत को तलब किया जाये ताकि इस्लाम व ईरान विरोधी कार्यवाही के संबंध में जवाब तलब किया जाये।

ज्ञात रहे कि पहली जून को ईरान के संस्कृति मंत्री मोहम्मद मेहदी ने कहा था कि इस संबंध में हमने अपनी आपत्ति से फ्रांसीसी सरकार को अवगत कर दिया है।

इसी प्रकार उन्होंने फ्रांस में होने वाले इस कार्य की भर्त्सना की थी और कहा था कि निश्चित रूप से सांस्कृतिक लेनदेन में इस विषय पर ध्यान दिया जायेगा और किसी भी देश या संस्था आदि को इस बात का अधिकार नहीं है कि वह फिल्मी फेस्टिवल के बहाने एक राष्ट्र और उसकी पवित्र मान्यताओं का अपमान करे और यह संस्कृति मंत्रालय में हमारी रेड लाइन है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स