Nov १५, २०१९ १८:१५ Asia/Kolkata
  • पैग़म्बरे इस्लाम (स) के अनुसरण से ही मिल सकती है मुसलमानों को मुक्तिः राष्ट्रपति रूहानी

डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि मुसलमानों को मुक्ति, केवल पैग़म्बरे इस्लाम (स) के अनुसरण से ही मिल सकती है।

राष्ट्रपति रूहानी का कहना है कि अमरीका, अवैध ज़ायोनी शासन और क्षेत्र के रूढीवादियों के वर्चस्व और मुसलमानों के बीच मतभेद फैलाने जैसी कार्यवाहियों का मुक़ाबला, पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (स) के अनुसरण से ही संभव है।

डाक्टर हसन रूहानी ने शुक्रवार को एकता काफ्रेंस में भाग लेने वाले विदेशी मेहमानों, इस्लामी देशों के राजदूतों और समाज के विभिन्न वर्गों से इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता की भेंट के अवसर पर आशा व्यक्त कि है कि इस्लामी जगत एकजुट होकर अत्याचारों और षडयंत्रों का मुक़ाबला कर सकता है।  उन्होंने इस्लामी गणतंत्र ईरान के बढ़ते प्रभाव की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान का यह बढ़ता प्रभाव सैन्य शक्ति, वैज्ञानिक शक्ति, स्ट्रैटेजिक स्थिति या फिर भौगोलिक स्थिति के कारण नहीं है बल्कि यह इस्लामी क्रांति के प्रभाव के कारण है जिसने दिलों को अपनी ओर खींच रखा है।

ईरान के राष्ट्रपति ने अपने भाषण के अन्य भाग में इराक़ और सीरिया में सैन्य सलाहकारों के रूप में ईरानियों की उपस्थिति के बारे में कहा कि हमने क्षेत्रीय राष्ट्रों का साथ देते हुए आतंकवाद से संघर्ष किया है।  उन्होंने कहा कि इराक़, सीरिया, लेबनान या जहां भी ईरानी बल मौजूद हैं वहां पर उनका मानदंड लोगों की स्वतंत्रता है।

टैग्स