Jan १०, २०२१ १२:३० Asia/Kolkata
  • पश्चिमी देश सुन लें! ईरान पर दबाव डाला तो उसकी क़ीमत चुकाने पर भी तैयार रहें! संसद सभापति की चेतावनी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि पश्चिमी मोर्चे को यह जान लेना चाहिए कि उसे ईरानी राष्ट्र के अधिकारों को औपचारिक रूप से स्वीकार करना होगा और अगर वह ईरानी जनता पर दबाव डालेंगे तो फिर उन्हें उसी हिसाब से इसकी क़ीमत अदा करने के लिए भी तैयार रहना होगा।

संसद सभापति मुहम्मद क़ालीबाफ़ ने रविवार को संसद की खुली कार्यवाही में कहा कि दुश्मन से मुक़ाबले में ईरान की मुख्य नीति, प्रतिबंधों को प्रभावहीन बनाना है। 

उन्होंने कहा कि परमाणु समझौता, ईरान के लिए कोई पवित्र दस्तावेज़ नहीं है बल्कि उसमें ईरान की तरफ से शर्तें रखी गयी हैं जिनके अनुसार प्रतिबंधों को खत्म करना होगा। 

उन्होंने कहा कि अमरीका, परमाणु समझौते  में वापस आए या न आए इसका ईरान की नज़र में कोई महत्व नहीं है बल्कि महत्व, ईरान पर लगे प्रतिबंधों को व्यवहारिक रूप से खत्म करने का है। 

संसद सभापति ने कहा कि तेहरान को समझौते से निकले बिना ही समझौते के अनुसार यह अधिकार है कि दूसरे पक्ष की ओर से अनुच्छेदों के पालन न किये जाने की दशा में वह भी पालन करने का क्रम रोक दे। 

क़ालीबाफ़ ने स्पष्ट किया कि तेहरान समझौते के अनुसार उस समय अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करेगा जब ईरान अपना तेल बेच सके और उसके प्राप्त विदेशी मुद्रा को बैंकिंग के चैनल से अपने देश की जनता की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रयोग कर सके। Q.A.

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स