Oct २२, २०२३ १८:३४ Asia/Kolkata
  • इस्राईल को अब तक का सबसे बड़ा नुक़सान, 307 सैनिकों की हुई मौत

इस्राईली सेना के प्रवक्ता ने स्वीकार किया कि तूफ़ान अल-अक्सा आप्रेशन की शुरुआत के बाद से अब तक 307 सैनिक मारे गए हैं।

तूफ़ान अल-अक्सा आप्रेशन 7 अक्तूबर को शुरू हुआ था और हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन अल-क़स्साम के संघर्षकर्ताओं ने एक अनोखे के दौरान ग़ज़्ज़ा के आसपास 10 ज़ायोनी बस्तियों में प्रवेश किया जिसे पूरी दुनिया में इस्राईल की जगहंसाई हुई।

इस ऑप्रेशन की वजह से कम से कम 1500 ज़ायोनी मारे गए और लगभग 5 हज़ार घायल हो गए।

इन हमलों के दौरान लगभग 200 ज़ायोनियों को प्रतिरोधकर्ता बलों ने बंधक बना लिया था। अल जज़ीरा के अनुसार, तूफ़ान अल-अक्सा ऑपरेशन के 16 दिन बाद, इस्राईली सेना ने आज कहा कि ऑपरेशन की शुरुआत के बाद से इस अब तक 307 सैनिक और अधिकारी प्रतिरोधकर्ताओं के हाथों मारे गए हैं।

ज़ायोनी सेना ने ग़ज़्ज़ा पर बमबारी और बड़े पैमाने पर हमले का उद्देश्य, ज़ायोनी सेना के लिए ख़तरे को ख़त्म करना क़रार दिया है और वेस्ट बैंक के बारे में कहा कि युद्ध की शुरुआत के बाद से हमास के 450 सदस्यों को वेस्ट बैंक में गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में ज़ायोनी समाचार पत्र अआरियो ने अवैध अधिकृत क्षेत्रों में कराए गये नवीनतम सर्वेक्षण को जारी किया है जिसमें 80 प्रतिशत इस्राईली ग़ज़्ज़ा पट्टी से हमले में हार और मौतों के लिए नेतन्याहू को ज़िम्मेदार मानते हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स