Nov २२, २०१९ १५:३६ Asia/Kolkata
  • हलब में आतंकियों का हमला, 7 आम नागरिक मारे गए 30 से ज़्यादा घायल

सीरिया के हलब शहर में आतंकियों के मार्टर हमले में कम से कम 7 आम लोग मारे गए और 30 से ज़्यादा घायल हुए।

विदेश समर्थित आतंकियों ने पश्चिमोत्तरी शहर हलब में आवासीय इलाक़ों पर कई मार्टर मारे।

अलइख़्बारिया टीवी चैनल के मुताबिक़, हलब के पश्चिमी और पश्चिमोत्तरी सेक्टर पर मोर्चा बनाए हुए आतंकियों ने हलब के अलअज़ामिया, अलजमीलिया, सैफ़ुद्दौला, सलाहुद्दीन और न्यू हलब मोहल्लों पर मार्टर मारे जिसमें कम से कम 7 आम नागरिक मारे गए और 30 से ज़्यादा घायल हुए।

कथित मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्ज़र्वेट्री फ़ॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक़, पश्चिमी हलब से फ़ायर हुआ एक रॉकेट एक कार पर  लगा जिससे उसमें सवार 4 लोग मारे गए।

न्यूज़ एजेंसी साना के मुताबिक़, घायलों को इलाज के लिए राज़ी अस्पताल पहुंचाया गया।

ग़ौरतलब है कि सीरिया मार्च 2011 से विदेश समर्थित आतंकवाद से लड़ रहा है। सीरियाई सरकार का कहना है कि ज़ायोनी शासन और उसके पश्चिमी तथा क्षेत्रीय घटक तकफ़ीरी आतंकवादी गुटों की मदद कर रहे हैं जिसने सीरिया में तांडव मचा रखा है। (MAQ/N)

 

टैग्स