Jun २३, २०१८ १६:३२ Asia/Kolkata
  • लीबिया के तट पर आप्रवासियों से भरी नाव डूबी, 220 लोगों की मौत

यूरोप में पहुंचने की कोशिश कर रहे आप्रवासियों से भरी नाव लीबिया के तट पर डूबने से 220 आप्रवासियों की मौत हो गई है।

संयुक्त राष्ट्र संघ के शरणार्थियों के मामलों के आयोग (यूएनएचसीआर) ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में भूमध्य सागर पार करके यूरोप पहुंचने की कोशिश कर रहे लगभग 220 आप्रवासियों की नाव डूबने से मौत हो गई है।

यूएनएचसीआर के बयान के अनुसार, पिछले मंगलवार को भी इसी तरह हुए एक हादसे में आप्रवासियों से भरी नाव डूबने से 100 आप्रवासियों में केवल 5 लोगों की ही जान बचाई जा सकी थी जबकि उसी दिन रबड़ की एक नाव पर सवार होकर 130 लोग यूरोप जाने का प्रयास कर रहे थे जिसके डूब जाने से उसमें सवार 70 लोगों की जान चली गई थी।

इस बीच बुधवार को बचे हुए आप्रवासियों ने बताया कि उनके साथ यात्रा करने वाले 50 से अधिक लोग समुद्र में डूब गए हैं। यूएनएचसीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्र संघ शरणार्थियों और आप्रवासियों के आए दिन समुद्र में डूब जाने के बारे में चिंतित है। संघ ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आप्रवासियों के संकट को हल करने के लिए शीघ्र सभी आवश्यक क़दम उठाए जाने चाहिए और राहत एवं बचाव प्रणाली को मज़बूत करने के लिए तत्काल कार्यवाही की आवश्यकता है। (RZ)

 

टैग्स