Feb ११, २०२३ १७:५१ Asia/Kolkata
  • इस्लामी क्रांति की 44वीं वर्षगांठ के मौक़ पर दुनिया भर से आए बधाई संदेश

इस्लामी क्रांति की सफलता की 44वीं वर्षगांठ के मौक़े पर दुनिया भर के देशों से बधाई संदेश आने का सिलसिला जारी है। इस बीच भारत, जॉर्जिया, क्रोएशिया, बुल्गारिया, रोमानिया, वेनेज़ुएला, अफ़ग़ानिस्तान, अल्जीरिया, आर्मेनिया, क़िरक़ीज़िस्तान और क्यूबा के विदेश मंत्रियों ने अलग-अलग संदेशों में इस्लामी क्रांति की 44वीं सालगिरह पर ईरान के विदेश मंत्री को बधाई भेजा है।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, भारतीय विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर,रोमानियाई विदेश मंत्री बोगडान ओरेस्कु, वेनेज़ुएला के विदेश मंत्री इवान जिल पिंटो, अफ़ग़ानिस्ता में तालेबान की सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी, अल्जीरियाई विदेश मंत्री रमतान लेआमेरा, अर्मेनियाई विदेश मंत्री अरारात मिर्ज़ोयान, क़िरक़ीज़िस्तान के विदेश मंत्री जिनबेक कोलीबायोफ़ और क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिग्ज़, उन विदेश मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान को बधाई संदेश भेजा है।

बता दें कि इसके अलावा कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने राष्ट्रपति रईसी के नाम बधाई संदेश भेजा है। उल्लेखनीय है कि 22 बहमन बराबर 11 फ़रवरी वर्ष 1979 में ईरान की इस्लामी क्रांति सफल हुई थी। यही कारण है कि 44 वर्षों से लगतार हर साल स्वतंत्रता, आज़ादी और ईरानी राष्ट्र की योग्यताओं के निखार के चरम बिन्दु के प्रतीक के रूप में यह दिन मनाया जाता है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

 

टैग्स