Feb १७, २०२२ ०९:५७ Asia/Kolkata
  • क्या सऊदी अरब में किसी भी समय बड़ा ख़ूनी संघर्ष हो सकता है? राजकुमारों के बीच खींची तलवारें, आले सऊद की उलटी गिनती शुरू

आले सऊद के भीतर से लगातार बढ़ते मतभेदों की ख़बरें सामने आ रही हैं, बताया जा रहा है कि इस समय राजकुमारों की बीच मतभेद इतना ज़्यादा बढ़ गए हैं कि किसी भी समय सऊदी अरब से बड़े ख़ूनी संघर्ष की ख़बरें सामने आ सकती हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सऊदी अरब शासन के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के ख़िलाफ़ आले सऊद में लगतार विरोध बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों मोहम्मद बिन सलमान पर कई बार जानलेवा हमले भी हो चुके हैं। मोहम्मद बिन सलमान के बढ़ते विरोध का कारण यह बताया जा रहा है कि वह अपने बीमार पिता सऊदी नरेश सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ से सऊदी अरब की सत्ता अपने हाथ में लेने का प्रयास कर रहे हैं जो लंबे समय से कई प्रकार की बीमारियों में घिरे हुए हैं। इस्राईली समाचार पत्र मकोर रिशोन (Makor Rishon) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट दी थी कि सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान पर जानलेवा हमला हुआ है कि जिसमें वह बाल-बाल बच गए हैं। वहीं विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, इस असफल हमले के बाद, मोहम्मद बिन सलमान ने अपने भाई बंदर बिन सलमान को इस हमले में शामिल होने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया है।

इस बीच यमन की एक समाचार साइट ने रिपोर्ट दी है कि आले सऊद में लगातार मतभेद बढ़ता जा रहा है। सूत्रों के हवाले से बाहर आई ख़बरों में यह बताया गया है कि ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिन आले सऊद के लिए बहुत ही पीड़ादायक होने वाले हैं। इसका कारण मोहम्मद बिन सलमान की तानाशाही ज़िद को बताया जा रहा है। आले सऊद के राजकुमार लगातार मोहम्मद बिन सलमान के ख़िलाफ़ एकजुट होते जा रहे हैं, जबकि सऊदी युवराज हर उस राजकुमार को गिरफ़्तार करके जेल में डालने का प्रयास कर रहे हैं जो उनके सऊदी नरेश बनने के रास्ते में बाधा बन सकता है। इस बीच ऐसी भी ख़बरें हैं कि सऊदी अरब से बाहर रह रहे आले सऊद के राजकुमार एक साथ मिलकर रियाज़ को मोहम्मद बिन सलमान से छुटकारा दिलाने के लिए किसी बड़ी योजना पर काम कर रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सऊदी अरब से किसी बड़े ख़ूनी संघर्ष की ख़बरें सामने आ सकती हैं। वहीं जानकारों का मानना है कि अगर आले सऊद में इसी तरह मतभेद बढ़ते रहे तो वह दिन दूर नहीं है कि जब सऊदी अरब को आले सऊद से छुटकारा मिला जाएगा। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए  

टैग्स