Nov १४, २०२३ ०९:१२ Asia/Kolkata
  • इस्राईली ठिकानों पर हिज़्बुल्लाह के ताबड़ तोड़ हमले, कई छावनियां तबाह

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के इस्राईल के ठिकानों पर हमले जारी हैं।

हिज़्बुल्लाह ने एक बयान में कहा है कि इस्राईल के ठिकानों पर प्रतिरोध के मिसाइल हमलों से दुश्मन को निश्चित नुकसान हुआ जिसमें कई लोग मारे गये और घायल हुए।

हिज़्बुल्लाह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रतिरोध के जियालों ने आज बार्निट छावनी के पास ज़ायोनी शासन की एक पैदल टुकड़ी को गाइडेड मिसाइलों से निशाना बनाया।

हिज़्बुल्लाह के बयान में कहा गया है कि इस मिसाइल हमले में दुश्मन को काफ़ी नुक़सान हुआ और उसके कई सैनिक मारे गये और घायल हुए।

इस्राईली मीडिया ने बताया कि लेबनान से मिलने वाले इस्राईल की सीमा पर लेबनानी प्रतिरोध के रॉकेट हमलों में दो सैनिक घायल हो गए।

इस रिपोर्ट के अनुसार, ततूआ शहर में हिज़्बुल्लाह के रॉकेट हमलों में दो इस्राईली गंभीर रूप से घायल हो गए।

लेबनान के इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने एक अलग बयान जारी करके कहा है कि ग़ज़्ज़ा पट्टी में दृढ़ फ़िलिस्तीनी राष्ट्र का समर्थन जारी रखने और उसके बहादुर और सम्मानजनक प्रतिरोध का समर्थन करने के लिए हिज़्ल्लाह के जियालों ने उचित हथियारों से अल-राहिब बेस को निशाना बनाया जिसमें निश्चित रूप से दुश्मन के कई सैनिक मारे गये और घायल हुए।

हिज़्बुल्लाह ने एक बयान में कहा है कि उसने अल-ज़हिरा बेस में इस्राईली सेना की पैदल टुकड़ी को एक मिसाइल से निशाना बनाया।

इस्राईल एक सैन्य अधिकारी ने स्वीकार किया है कि इस्राईल पर एंटी-आर्मर रॉकेट दाग़ा गया था जिसमें कई लोग मारे गये।

हिब्रू मीडिया ने यह भी स्वीकार किया कि इस्राईल के पश्चिमी अल-जलील क्षेत्र में लेबनान की ओर से 18 रॉकेट दाग़े जाने के बाद अलार्म बजने लगे। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स