Jul ३०, २०२० १८:५० Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब, लगभग एक हज़ार हाजी गिरफ्तार, जुर्म जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

सऊदी पुलिस ने बुधवार को हज के आंरभ के बाद लगभग 936 हाजियों को गिरफ्तार किया है।

     इन सब को केवल इस लिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि इनके पास पवित्र स्थलों में प्रवेश का लाइसेंस नहीं था।

    सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेन्सी  " वास" के बताया है कि हज सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि सुरक्षा बलों ने नियमों के आधार ऐसे सैंकड़ों हाजियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पवित्र स्थलों में प्रवेश के लिए लाइसेंस के कानून की अनदेखी की है।

    प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने 936 हाजियों को नियमों की अनदेखी करने और पवित्र स्थलों में बिना अनुमति के प्रवेश करने की वजह से गिरफ्तार कर लिया है।

    प्रवक्ता ने कहा कि सभी हाजी, नियमों का पालन करें और सऊदी सुरक्षा बल, पवित्र स्थलों  पर कड़ी निगरानी कर रहे हैं। याद रहे सऊदी अरब ने 18 जूलाई से 11 अगस्त तक इस देश के पवित्र स्थलों में बिना अनुमति प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि जो हाजी नियमों का पालन नहीं करेंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनसे 10 हज़ार रियाल हर्जाना लिया जाएगा और अगर दोबारा यही वही काम किया तो जुर्माने की रक़म दोगुनी हो जाएगी।

     यह पहली बार है जब सऊदी अरब ने किसी भी विदेशी हाजी को देश में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है और इस बार के हज में केवल इसी देश के नागरिक शामिल हो रहे हैं। Q.A.

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

 

 

टैग्स