Sep २३, २०२० ११:४७ Asia/Kolkata
  • मुसलमानों के लिए अच्छी ख़बर, 4 अक्तूबर से उमरह शुरु होगा

सऊदी अरब ने 4 अक्तूबर से उमरह और ज़ियारत के लिए सऊदी नागरिकों और रहने वाले विदेशियों को अनुमति दे दी।

सऊदी अरब के गृहमंत्रालय के अनुसार उमरह चरणबद्ध तरीक़े से बहाल किया जाएगा। पहले चरण में नागरिकों और सऊदी अरब में रहने वाले 6 हज़ार लोगों को 4 अक्तूबर से उमरह करने की अनुमति होगी।

दूसरा चरण 18 अक्तूबर और तीसरा चरण पहली नवम्बर से शुरु होगा।

विदेशों से उमरह करने वालों को पहली नवम्बर उमरह की अनुमति होगी, उस समय प्रतिदिन के आधार पर संख्या 15 हज़ार तक बढ़ाई जाएगी जबकि 40 हज़ार लोगों को मस्जिदुल हराम में नमाज़ पढ़ने की अनुमति होगी।

सऊदी अरब के गृहमंत्रालय का कहना है कि चौथे चरण में उमरह, ज़ियारत और नमाज़ों की सौ प्रतिशत अनुमति होगी, यह अनुमति उस समय दी जाएगी जब संबंधित अधिकारी महामारी के ख़तरे ख़त्म होने का फ़ैसला कर लेंगे।

ज्ञात रहे कि कोरोना महामारी की वजह से मार्च में उमरे पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स