Jan २५, २०२१ १८:३२ Asia/Kolkata
  • सऊदी किंग ने केन्द्रीय बैंक के गवर्नर को हटा दिया

सऊदी अरब के शासक सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ ने इस देश के केन्द्रीय बैंक के गवर्नर अहमद बिन अब्दुल करीम अलख़लीफ़ी को उनको पद से हटा दिया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के शासक की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि देश की केन्द्रीय बैंक के गवर्नर अहमद बिन अब्दुल करीम अलख़लीफी के स्थान पर फ़हद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल्लतीफ़ अलमुबारक को नियुक्त किया गया है।

सऊदी अरब के शासक ने एक अन्य बयान जारी करके आवास एवं शहरी और ग्रामीण मंत्रालयों का आपस में विलय कर दिया है।  इसके बाद अब सऊदी अरब में शहरी, ग्रामीण एवं आवास मंत्रालय का गठन हुआ है।  इस मंत्रालय की ज़िम्मेदारी माजिद बिन अब्दुल्लाह बिन हम्द अलहक़ील को दी गई है।

सऊदी अरब अब भी दुनिया में सबसे अधिक तेल का निर्यात करने वाला देश है किंतु यमन युद्ध के कारण इस देश की अर्थव्यवस्था की हालत बुरी है।  कोरोना के कारण तेल की डिमांड कम हुई है। 

इसके अतिरिक्त अरबों डाॅलर यमन युद्ध की भेंट चढ चुके हैं।   इन हालात ने सऊदी अरब के शासकों के लिए गंभीर चुनौतियां पैदा कर दी हैं।  सऊदी अरब के युवराज की सन 2030 की भावी योजना भी बहुत मंहगी है।  इसी बीच आईएमएफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक संतुलित बजट के लिए सऊदी अरब को 76 डाॅलर प्रति बैरल तेल की आय की आवश्यकता है जबकि इस समय तेल की क़ीमत इससे कम है।  

टैग्स