Jun २०, २०२१ १४:०१
मक्के के अनेकेश्वरवादियों का ख़तरा जब समाप्त हो गया तो हुदैबिया समझौते के बाद पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (स) ने पड़ोसी देशों के शासकों को पत्र भेजकर उन्हें इस्लाम का निमंत्रण देने का फैसला किया। इस उद्देश्य से उन्होंने "हारिस बिन उमैर अज़दी" को पत्र देकर शाम के शासक के पास भेजा। हारिस जब शाम के निकटवर्ती नगर पहुंचे तो उस क्षेत्र के शासक "शुरहबील" ने यह जानने के बाद कि वह इस्लाम का संदेश लेकर आए हैं हारिस की हत्या का आदेश जारी कर दिया।