Oct १८, २०२१ १७:२१ Asia/Kolkata
  • ईरान में इस्लामी एकता कान्फ़्रेन्स 39 देशों से तेहरान पहुंचे मेहमान, राष्ट्रपति रईसी और संसद सभापित क़ालीबाफ़ भी लेंगे भाग

ईरान में इस्लामी एकता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भाग लेने के लिए 39 देशों से प्रतिनिधि तेहरान पहुंचे हैं। सम्मेलन का उदघाटन समारोह मंगलवार को होगा जिसमें राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी भी भाग लेंगे।

इस्लामी संप्रदाय समन्वय एसेंबली के महासचिव हमीद शहरयारी ने बताया कि यह सम्मेलन आफ़ लाइन और आनलाइन दोनों रूपों में आयोजित हो रहा है।

सम्मेलन मंगलवार 19 अकतूबर से शुरू होगा और रविवार 24 अकतूबर को समाप्त होगा। इस समारोह का लाइव टेलीकास्ट इस्लामी संप्रदाय समन्वय एसेंबली की वेबसाइट से किया जाएगा।

हमीद शहरयारी ने बताया कि इस साल सम्मेलन का शीर्षक है इस्लामी जगत में इस्लामी एकता और शांति स्थापना, मतभेद और विवाद से परहेज़। सम्मेलन में इस्लामी जगत की महत्वपूर्ण हस्तियां न्यायसंगत शांति, इस्लामी भाईचारा, आतंकवाद से मुक़ाबला, धार्मिक चिंतन की आज़ादी, इस्लामी समरसता और हमदर्दी, विवाद और तनाव से परहेज़ जैसे विषयों पर अपने विचार रखेंगी। सम्मेलन में इस्लामी जगत एकल शरीर, फ़िलिस्तीन, इस्लामी प्रतिरोध जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

हमीद शहरयारी ने बताया कि इस साल 39 देशों से 514 विद्वान और वक्ता सम्मेलन में भाग ले रहे हैं, 360 विद्वान और धर्मगुरु वेबीनार के रूप में इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

इस्लामी संप्रदाय समन्वय एसेंबली के महासचिव हमीद शहरयारी ने कहा कि पश्चिमी साम्राज्यवादी देश पश्चिमी एशिया के इलाक़े में अपने घटकों की मदद से मुसलमानों के बीच फूट डालने की कोशिश में हैं और हम सारे इस्लामी देशों से मांग करते हैं कि न्यायसंगत शांति की स्थापना और हिंसा की रोकथाम के लिए प्रयास करें।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स