Dec ०२, २०१७ १३:१६ Asia/Kolkata
  • दाइश का वाइरस विश्व के कुछ क्षेत्रों में वाइरस की तरह फैल सकता हैः ईरान

मुहम्मद जवाद नौबंदेगानी ने कहा है कि विश्व के कुछ क्षेत्रों में दाइश वाइरस की तरह फैल सकता हैं।

ईरान की संसद में विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के सदस्य ने कहा है कि संसार में अभी एेसे कुछ क्षेत्र हैं जहां पर दाइश के फैलने का ख़तरा पाया जाता है।  उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान, उत्तरी अफ्रीका और दक्षिणी तथा पूर्वी एशिया के क्षेत्रों में दाइश के फैलने का ख़तरा अभी बना हुआ है।

मुहम्मद जवाद नौबंदेगानी ने कहा कि दाइश की विचारधारा, उस वाइरस की भांति है जिसे जहां भी मौक़ा मिलता है पैर फैलाने लगता है।  उन्होंने कहा कि दाइश और उस जैसी आतंकवादी विचारधाराओं से निपटने का तरीक़ा, राष्ट्रों की जागरूकता और सरकारों का दृढ़ संकल्प है जिसका उदाहरण हमें इराक़ में देखने को मिला।

उन्होंने कहा कि दाइश पर रोकथाम के लिए यह भी आवश्यक है कि हम इस बात का ध्यान रखें कि इस आतंकवादी गुट के समर्थक कौन हैं?  मुहम्मद जवाद ने कहा कि पिछले 6 वर्षों के दौरान दाइश ने क्षेत्र में जो कुछ किया उसका लाभ ज़ायोनियों को ही हुआ।

टैग्स