Feb ०७, २०२३ १७:१५
पिछले सौ वर्षों के तुर्किए के इतिहास में भूकंप के रूप में सबसे बड़ी आपदा आई है। आठ घंटों के भीतर दो बार लगभग 8 रिक्टर के भूकंप से तुर्किए के कई इलाक़ों में हर ओर तबाही फैल गई। इस भीषण भूकंप के कारण लगभग तुर्किए के 10 दक्षिणी प्रांत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं ... 6 फरवरी की सुबह से अबतक हज़ारों बेजान और घायल शरीर उनके जानने वालों और परिवार वालों के सामने से इमारतों के मलबों के नीचे से बाहर निकाले जा चुके हैं ... भूकंप पीड़ित एक व्यक्ति का कहना है कि मेरा भाई टीचर था, अपने पूरे परिवार के साथ ...