Mar १३, २०१८ १९:१८ Asia/Kolkata
  • एम्नेस्टी इंटरनैश्नल ने मानवाधिकार के उल्लंघन के लिए ब्रिटेन की आलोचना की

एम्नेस्टी इंटरनैश्नल ने ब्रितानी नागरिकों, पलायनकर्ताओं और शरणार्थियों के अधिकारों के उल्लंघन तथा लंदन द्वारा रियाज़ को हथियारों की जारी आपूर्ति की आलोचना की है।

एम्नेस्टी इंटरनैश्नल ने अपनी सालाना रिपोर्ट में ब्रिटेन में महिलाओं से विशेष सेवा के ख़र्चों में कटौती के बुरे नतीजे तथा घरेलू हिंसा व दुर्व्यवहार पर चिंता जताते हुए ब्रितानी सरकार से योरोपीय परिषद के कन्वेन्शन को पारित करने की मांग जो महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा और घरेलू हिंसा से संघर्ष से संबंधित है।

एम्नेस्टी इंटरनैश्नल की रिपोर्ट दर्शाती है कि योरोपीय संघ से 2017 में ब्रिटेन के निकलने की बातचीत, मानवाधिकार की रक्षा के कार्यक्रम पर गंभीर ख़तरा मंडराने का कारण बनी है।

एम्नेस्टी इंटरनैश्नल ने इसी तरह कहा है कि यमन के ख़िलाफ़ सऊदी अरब द्वारा थोपी गयी जंग में मानवाधिकार के उल्लंघन के बावजूद ब्रिटेन की सरकार, सऊदी शासन को हथियारों की आपूर्ति कर रही है। (MAQ/N)  

 

टैग्स