Dec १२, २०१८ १९:०० Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान ने किया कुछ ऐसा एलान की पूरी दुनिया हुई हैरान!

उत्तर पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान ने वहाबियत और तकफ़ीरियत के विचारों पर रोक लगाने का एलान करते हुए कहा कि वहाबी विचारधारा मुसलमानों के बीच फूट पैदा कर रही है।

तसनीम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ उत्तर पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के एक गुट ने वहाबियत और तकफ़ीरियत के विचारों का पालन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। तालेबान ने अपने बयान में कहा है कि वहाबी और तकफ़ीरी विचार  समाज में फूट पैदा करने का काम कर रहे हैं इसलिए अब इन विचारों पर पालन करना वर्जित माना जाएगा और जो भी इन विचारों का अनुसरण करता पाया गया वह तालेबान की दृष्टि में गुनहगार माना जाएगा जिसके विरुद्ध तालेबान दण्डनात्मक कार्यवाही करेंगे।

अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद तालेबान ने यह भी घोषणा की है कि अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को तालेबान किसी भी प्रकार की कोई ज़िम्मेदारी नहीं देगा जो वहाबियत और तकफ़ीरियत के विचारों का अनुपालन करते हैं। तालेबान ने कहा है कि अगर तालेबान का कोई सदस्य वहाबी और तकफ़ीरी विचारधारा का पालन करता पाया गया तो उसे तुरंत उसके पद से बर्ख़ास्त करके उसके ख़िलाफ़ कार्यवाही करेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान सऊदी अरब सहित कुछ अरब देश लगातार अफ़ग़ानिस्तान सहित पूरी दुनिया में वहाबी और तकफ़ीरी विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और इस प्रयास में हैं कि इस विचारधारा के माध्यम से मुसलमानों के बीच एकता को नुक़सान पहुंचा सकें। ज्ञात रहे कि आले सऊद शासन ने अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार प्रांत में इस्लामी विश्वविद्यालय के नाम से एक मदरसा बनाया है जिसका मुख्य उद्देश्य अफ़ग़ानिस्तान में वहाबी विचाधारा को बढ़ावा देना है। (RZ)

 

टैग्स