Oct १८, २०२० १९:२६ Asia/Kolkata
  • पीपल्ज़ पार्टी की मेज़बानी में पीडीएम का दूसरी आम सभा कराची में

पाकिस्तान में विपक्षी दलों के गठजोड़ पीडीएम की दूसरी आम सभा इस देश के सबसे बड़े शहर कराची में आयोजित हो रही है।

पाकिस्तान के ग्यारह दलों के गठजोड़ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट की ओर से दूसरी आम सभा, रविवार को कराची में पीपल्ज़ पार्टी के नेतृत्व में आयोजित हो रही है और इस सभा में विशेष अतिथि मुस्लिम लीए (एन) की उपाध्यक्ष मरयम नवाज़ हैं जो पहली बार सिंध में अपनी राजनीति का आरंभ करेंगी। वे सभा में भाग लेने के लिए कराची पहुंच चुकी हैं और उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान पीपल्ज़ पार्टी के नेता सिनेटर सईद ग़नी ने एक ट्वीट करके बताया है कि सभा को नवाज़ शरीफ़ भी ऑन लाइन संबोधित करेंगे।

 

ज्ञात रहे कि दो दिन पहले ही अपोज़ीशन के गठजोड़ की पहली आम सभा गुजरांवाल में आयोजित हुई थी जिसमें मुस्लिम लीग (एन) के नेता नवाज़ शरीफ़ ने अपने ऑन लाइन भाषण में सेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा पर उनकी सरकार हटाने और इमरान ख़ान की सरकार के लिए जोड़-तोड़ करने का आरोप लगाया था। इस बीच पीडीएम के प्रमुख मौलाना फ़ज़्लुर्रहमान ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ ज़रदारी से कराची के एक अस्पताल में मुलाक़ात की है। पीडीएम की आम सभा से पहले गठजोड़ में शामिल दलों की बैठक भी आयोजित होगी। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स