Oct १९, २०२० १०:२७ Asia/Kolkata
  • विपक्ष का कराची में पॉवर शो मंहगा पड़ा, नवाज़ शरीफ़ का दामाद गिरफ़्तार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के दामाद को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।

मुस्लिम लीग एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज़ ने सोशल मीडिया पर सूचना दी कि रिटायर्ड जनरल सफ़दर आवान को होटल का दरवाज़ा तोड़कर गिरफ्तार कर लिया गया।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कराची में मुहम्मद अली जिन्ना के मज़ार पर सफ़दर आवान के नारे लगाने के विरुद्ध मुक़द्दमा दर्ज किय गया था। सफ़दर आवान ने मुहम्मद अली जिन्ना की मज़ार पर नारा लगाया था "वोट को इज़्ज़त दो, राष्ट्रमाता ज़िंदाबाद"

मुक़द्दमा मरियम नवाज़ और नवाज़ शरीफ़ के दामाद सहित 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दायर किया गया है। मुक़द्दमे में जान से मारने की धमकी, सरकारी संपत्तियों को नुक़सान पहुंचाने और मुहम्मद अली जिन्ना के मज़ार एक्ट की धाराएं लगाई गयीं हैं।

पाकिस्तान में शुक्रवार को सरकार विरोधी प्रदर्शन के तहत विपक्षी नेताओं के पीडीएम गठबंधन ने एक बड़ी रैली निकाली। इस रैली में हजारों की संख्या में विपक्षी दलों के नेता और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान अलग-अलग विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाज़ी और अपनी पार्टी के झंडे लहराए।

पीडीएम गठबंधन में पीएमएल-एन, पीपीपी, जेयूआई-एफ़ समेत 11 विपक्षी दल शामिल हैं। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स