Dec २०, २०२० १७:३२ Asia/Kolkata
  • अब पूर्व सलाहकार बोल्टन पर बमके ट्रम्प, बताया वाशिंग्टन का सबसे मूर्ख व्यक्ति!

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प अपने विवादित बयानों के चलते अकसर सुर्खियों में रहते हैं।

इसी क्रम में एक और बयान जोड़ते हुए ट्रम्प ने अपने पूर्व सलाहकार और चरमपंथी विचार रखने वाले अमरीकी नेता जान बोल्टन को वाशिंग्टन का सबसे मूर्ख व्यक्ति बता दिया।  ट्रम्प ने कहा कि बोल्टन की मूर्खता की बहुत सी घटनाएं मैं जानता हूं। ट्रम्प ने रविवार को ट्वीट किया कि बोल्टन क्या कर सकते हैं वह वाशिंग्टन के सबसे मूर्ख आदमी हैं। क्या यह वही मूर्ख इंसान नहीं है जिसने टीवी कार्यक्रम में लीबिया सोल्युशन की बात की थी और यह बताने की कोशिश की थी कि अमरीका यही समाधान उत्तरी कोरिया के बारे में भी अपनाने जा रहा है।

ट्रम्प ने आगे लिखा कि बोल्टन की मूर्खता की बहुत सी कहानियां मेरे पास हैं।

यह पहला मौक़ा नहीं है कि जब ट्रम्प ने बोल्टन पर इतना भीषण हमला किया हो। इससे पहले भी ट्रम्प ने बोल्टन के बारे में कहा कि मैंने इससे पहले कभी इतने मूर्ख इंसान के साथ काम नहीं किया, यह बहुत बोरिंग इंसान है, उसने अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा की कोई सेवा नहीं की बस हमेशा यही रटते रहे कि चलो जंग करते हैं।

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स