Oct १९, २०२१ ०९:४६ Asia/Kolkata
  • पैग़म्बरे इस्लाम (स) के शुभ जन्म दिवस पर 'एकता सप्ताह' आज से शुरू

19 अक्तूबर मंगलवार को दुनिया भर के सुन्नी मुसलमान पैग़म्बरे इस्लाम (स) के शुभ जन्म दिवस का जश्न मना रहे हैं, जबकि शिया मुसलमान यह जश्न 5 दिन बाद यानी 17 रबीउल अव्वल को मनायेंगे।

ईरान की इस्लामी क्रांति के संस्थापक इमाम ख़ुमैनी ने पैग़म्बरे इस्लाम (स) के शुभ जन्म दिवस के अवसर को मुसलमानों के बीच एकता और भाईचारा बढ़ाने के अवसर में बदल दिया और रबीउल अव्वल महीने के तीसरे हफ़्ते को एकता सप्ताह के रूप में मनाए जाने का आहवान किया।

मुसलमानों के बीच फूट डालकर राज करने वाली साम्राज्यवादी शक्तियों के लिए इमाम ख़ुमैनी का यह एलान किसी बड़े हमले से कम नहीं था, इसलिए उन्होंने भी मुसलमानों को बांटने के अपने प्रयासों में वृद्धि कर दी।

हालांकि जैसे जैसे मुसलमान जागरुक हो रहे हैं और इस्लामी जगत में एकजुटता के महत्व को समझ रहे हैं, इस्लाम के दुश्मनों की साज़िशें नाकाम हो रही हैं।

मुस्लिम विद्वानों का मानना है कि मुसलमानों के सभी मत और सम्प्रदाय अपने धार्मिक विश्वासों पर बाक़ी रहते हुए भी एक ईश्वर, पैग़म्बर और क़ुरान पर एकमत हो सकते हैं, क्योंकि इस्लाम के इन बुनियादी सिद्धांतों के बारे में मुसलमानों के बीच कोई गहरा मतभेद नहीं है।

ईरान समेत दुनिया के कई देशों में एकता सप्ताह के अवसर पर सम्मेलनों, कांफ़्रेंसों और प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है और एकता और एकजुटता की ज़रूरत पर बल दिया जाता है। msm

टैग्स