May १३, २०२२ ०९:४३ Asia/Kolkata
  • स्पेन, सरकारी और बाग़ियों के फ़ोन हैकिंग का मामला, ख़ुफ़िया प्रमुख बर्ख़ास्त

स्पेन सरकार ने प्रधानमंत्री और कैटेलोनिया क्षेत्र के अलगाववादियों समेत कई नेताओं के मोबाइल फ़ोन हैक किए जाने के मामले सामने आने के बीच शीर्ष ख़ुफ़िया एजेंसी की निदेशक को बर्ख़ास्त कर दिया।

स्पेन का राष्ट्रीय ख़ुफ़िया केंद्र "सीएनआई" कैटेलोनिया के अलगाववादियों की जासूसी और प्रधानमंत्री, प्रमुख रक्षा और सुरक्षा अधिकारियों के मोबाइल फ़ोन हैक मामले को उजागर करने में एक साल का समय लगाने को लेकर सवालों में घिर गया था।

रक्षा मंत्री माग्रेरीटा रॉबल्स को भी हैंकिग का निशाना बनाया गया। रॉबल्स ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि पाज एस्तेबान को सीएनआई निदेशक पद से हटाया जाएगा।

रॉबल्स ने कहा कि हैकिंग का पता लगाने में एक साल लग गया। यह स्पष्ट है कि कुछ चीजें हैं जिन्हें हमें सुधारने की आवश्यकता है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आगे इस तरह की हैकिंग न हो, हालांकि पूरी तरह कोई भी सुरक्षित नहीं हो सकता।

यह फ़ैसला ऐसे में कि गया है जब एस्तेबान ने पिछले सप्ताह स्पेन की संसद की एक समिति के समक्ष स्वीकार किया था कि उनकी एजेंसी ने न्यायिक अनुमति मिलने के बाद कैटेलोनिया के कई अलगाववादियों के फ़ोन क़ानूनी तरीक़े से हैक किए थे।

स्पेन के कंज़र्वेटिव्स के नेता और प्रमुख विपक्षी दल ने कैबिनेट के फ़ैसले की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने एस्तेबान को कैटेलोनिया अलगाववादियों के लिए कुर्बान कर दिया।

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के समूह ‘सिटिज़न लैब’ के अनुसार, स्पेन की सरकार पर यह स्पष्ट करने का दबाव है कि 2017 और 2020 के बीच उत्तर-पूर्वी कैटेलोनिया क्षेत्र में अलगाववादी आंदोलन से जुड़े कई लोगों के मोबाइल फ़ोन को पेगासस के जरिये क्यों निशाना बनाया गया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स