Dec ०७, २०२२ १८:५६ Asia/Kolkata
  • स्पेन के ख़िलाफ़ शानदार जीत के बाद, मोरक्को के ख़िलाड़ियों ने फ़िलिस्तीनी झंडा लहराकर मनाया जश्न

स्पेन को मात देकर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचने वाली और इतिहास रचने वाली मोरक्को की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने फ़िलिस्तीनी झंडा हाथ में लेकर जीत का जश्न मनाया।

क़तर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के एक बहुत ही रोमांचक मैच में मोरक्को ने स्पेन को पेनल्टी शूट आउट में शून्य के मुक़ाबले 3 गोल से हरा दिया।

मंगलवार की रात खेले गए इस मैच में रेगुलर और एक्सट्रा टाइम में कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी थी।

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली फ़ुटेज में मोरक्कन खिलाड़ियों को मैदान में अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ ही फ़िलिस्तीनी झंडा उठाए हुए देखा जा सकता है।

मोरक्के के स्ट्राइकर अब्दुल रज्ज़ाक़ हम्दल्लाह ने मैच के बाद फ़िलिस्तीनी झंडा लहराया और स्टेडियम में मौजूद फ़ैंस को चीयर किया।

क्वार्टर फ़ाइनल में मोरक्को का मुक़ाबला अब पुर्तगाल से होगा, जिसने मंगलवार की रात स्विट्ज़रलैंड को 6-1 से शिकस्त दी थी।

2002 में तुर्की के बाद यह पहली बार होगा कि मध्यपूर्व का कोई देश वर्ल्ड कप का क्वार्टर फ़ाइनल खेलेगा।

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022 इतिहास में पहली बार किसी अरब देश में आयोजित हो रहा है।

वर्ल्ड कप में खेलेने वाली मोरक्को, ट्यूनीशिया और अन्य अरब देशों की टीमों के खिलाड़ियों को मैदान में फ़िलिस्तीनी झंडों को लहरते हुए देखा गया है।

अत्याचार ग्रस्त फ़िलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने अलग-अलग तरीक़े अपनाए हैं। msm

टैग्स