Jul २६, २०२० १९:१७ Asia/Kolkata
  • स्पेन के नागरिकों के लिए ब्रिटिश सरकार के अचानक किए गए फ़ैसले से स्पेन के लोगों में ग़ुस्सा

ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना की रोकथाम के अंतर्गत अपने एक नए आदेश में कहा है कि स्पेन से ब्रिटेन आने वालों को 14 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा।

कोरोना वायरस संबंधी नए यात्रा नियमों के अंतर्गत ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि स्पेन से ब्रिटेन आने वाले लोगों को अब 14 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा। अंग्रेज़ विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब ने अचानक किए गए इस फ़ैसले का बचाव करते हुए कहा है कि हमें स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तुरंत फ़ैसले लेने की ज़रूरत है और विशेष कर स्पेन के मामले में हमें फ़ैसला लेना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा न किया जाता तो ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के आने का ख़तरा पैदा हो जाता और एक बार फिर लॉकडाउन लगाना पड़ता। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं और हम एक बार फिर इस वायरस को देश को अपनी चपेट में लेने की अनुमति नहीं दे सकते।

 

स्पेन में कोरोना संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने के बाद शनिवार को ब्रिटिश सरकार की ओर से यह घोषणा की गई। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को संक्रमण के 971 मामले दर्ज किए गए थे। ब्रिटिश सरकार के इस नए फ़ैसले से स्पेन के लोगों में काफ़ी अप्रसन्नता है। ब्रिटिश एयरवेज़ समेत कई एयरलाइंस ने यह कहते हुए इस क़दम की आलोचना की है कि यह छुट्टी मनाने के लिए स्पेन जाने वालों के लिए एक और झटका है।

 

इससे पहले ब्रिटेन ने स्पेन को उन देशों की सूची में रखा था जहां से वापस आने पर लोगों को क्वारंटीन में रहने की ज़रूरत नहीं थी लेकिन शनिवार की शाम स्पेन को सुरक्षित देशों की लिस्ट से हटाने की घोषणा की गई और मध्य रात्रि से इस नियम को लागू भी कर दिया गया। इसकी वजह से लोगों के पास समय ही नहीं बचा कि वे अपनी यात्रा रद्द करें या उसे आगे के लिए टाल दें। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स